Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRobbers Steal 11 5 Lakh Rupees from House in Eeshapur Modinagar

शादी में गया परिवार, घर से साढ़े 11 लाख की चोरी

मोदीनगर, संवाददाता। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर में बदमाशों ने घर में घुसकर सेफ

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 22 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
शादी में गया परिवार, घर से साढ़े 11 लाख की चोरी

मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर में बदमाशों ने घर में घुसकर सेफ और संदूक में रखे 11.5 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए। वारदात के समय परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भोजपुर निवासी आकाश कुमार ने बताया कि परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात ग्यारह बजे के आसपास वापस आए तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। आकाश कुमार ने बताया कि अंदर जाकर जब सेफ और संदूर चेक किए तो वहां से साढ़े ग्यारह लाख रुपये गायब थे। आकाश ने बताया कि नकदी कार लाने के लिए रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि घर के मेन दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। बदमाश दीवार फांदकर अंदर आए और चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें