राजनगर एक्सटेंशन की सड़कें साफ-सुधरी दिखेंगी
राजनगर एक्सटेंशन की सड़कें साफ-सुधरी दिखाई देंगी। इसके लिए जीडीए ने चार ट्रैक्टर और 24 मजदूर लगाए हैं। वहीं कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर भारी जुर्माना वूसलने की तैयारी है। घरों का कूड़ा सड़कों पर नहीं...
राजनगर एक्सटेंशन की सड़कें साफ-सुधरी दिखाई देंगी। इसके लिए जीडीए ने चार ट्रैक्टर और 24 मजदूर लगाए हैं। वहीं कूड़ा फेंकने वाले लोगों पर भारी जुर्माना वूसलने की तैयारी है। घरों का कूड़ा सड़कों पर नहीं फेंका जाएगा।
राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से लेकर कई सड़कों पर गंदगी और कूड़े के ढेर थे। जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी ने कुछ दिन पहले राजनगर एक्सटेंशन का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों पर फैली गंदगी को देखते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद जीडीए के प्रर्वतन प्रभारी को राजनगर एक्सटेंशन की सभी सड़कों को साफ-सुधरा करने के लिए कहा गया। जीडीए ने साफ-सफाई और कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया है। इस काम के लिए चार ट्रैक्टर और 24 मजदूर लगाए गए हैं। सड़कों पर कूड़ा डालने वाले लोगों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा जो लोग घरों का कूड़ा सड़कों पर डाल रहे हैं उन पर भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा सड़क किनारे पौधे लगाने की योजना पर भी मंथन चल रहा है। प्रवर्तन प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मोरटी और अन्य सड़कों से कूड़ा हटाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।