Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRoad Repair Delays Cause Traffic Issues in Ganeshpuri Colony Shalimar Garden

जर्जर मार्ग से लोगों को हो रही परेशानी

शालीमार गार्डन के गणेशपुरी कॉलोनी में नाला निर्माण के लिए तोड़ी गई सड़क की मरम्मत न होने से लोग परेशान हैं। यातायात बाधित हो रहा है और धूल के कारण सांस लेने में समस्या आ रही है। स्थानीय लोग मांग कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 16 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
जर्जर मार्ग से लोगों को हो रही परेशानी

ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन स्थित गणेशपुरी कॉलोनी में नाला निर्माण के लिए तोड़ी गई सड़क की मरम्मत न किए जाने से सैकड़ों लोग परेशान हैं। इससे यातायात बाधित हो रहा है और धूल उड़ने से लोग को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। शालीमार गार्डन के गणेशपुरी में नगर निगम ने नाला निर्माण कराया था। निर्माण के दौरान पानी की निकासी के लिए सड़क पर खुदाई की गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला निर्माण पूरा हो गया है। मगर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। यहां रहने वाले इमरान का कहना है कि मलबे के कारण रास्ते से गुजरना दूभर हो रहा है। वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है और हादसे का खतरा बना हुआ है। इसीलिए यहां पर वाहनों की गति थम जाती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह का कहना है कि नाला निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही सड़क की मरम्मत भी कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें