Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRoad Rage Incident in Mussoorie Driver and Accomplices Assault Victim

रोडरेज में डंडों और गाड़ी की चाबी से लहूलुहान किया

गाजियाबाद के मसूरी में एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर चालक को टोका, जिसके बाद चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने डंडों और गाड़ी की चाबी से पीड़ित को लहूलुहान कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 2 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। मसूरी में रोडरेज को लेकर गाड़ी चालक ने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। पीड़ित ने आरोपी चालक को सिर्फ तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर टोका था। इसी बात से तैश में आकर चालक और उसके साथियों ने डंडों और गाड़ी की चाबी से हमला कर पीड़ित को लहूलुहान कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मसूरी में मदरसा रोड पर रहने वाले फुरकान का कहना है कि एक दिसंबर की शाम करीब चार बजे वह अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक कार तेज रफ्तार में आई, जिसमें चालक समेत चार लोग मौजूद थे। उन्होंने रास्ते में बच्चों के खेलने का हवाला देते हुए चालक से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने का विरोध किया। आरोप है कि इसी बात से गाड़ी चालक नाराज हो गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। स्टेशन रोड मसूरी निवासी चालक शाहबाज ने मुगल गार्डन मसूरी निवासी अपने साथियों मोईन और गुलफाम तथा एक अज्ञात के साथ मिलकर उन पर डंडों से हमला कर दिया। फुरकान के मुताबिक इस दौरान हमलावरों ने उन पर गाड़ी की चाबी से भी वार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गए। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के संबंध में फुरकान ने मसूरी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें