ग्रामीण क्षेत्र के चार संपर्क मार्गों का निर्माण जल्द शुरू होगा
मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में चार नई सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। शासन ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गड्ढा मुक्त सड़कों का आदेश दिया है। सांसद डॉ. राजकुमार...
मोदीनगर। मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में चार सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। शासन से सड़क निर्माण के लिए बजट जारी हो चुका है। वहीं, गांव मनौला से रावली भनेड़ा होते हुए गांव पूठरी तक सड़क निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश जारी किया था। इसके तहत बागपत मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने मुख्यमंत्री को छह से अधिक सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। सांसद ने बताया कि मोदीनगर-हापुड़ मार्ग से जहांगीरपुर पटरी, शाहजहांपुर से शकुरपुर, तलहेटा से हदयपुर भंडौला और गांव खिदौड़ा से मोहम्मदपुर मुकारी मार्ग के निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव मनौली से रावली, भनेड़ा होते हुए गांव पूठरी तक भी सड़क बनाई जाएगी। इन सड़कों के निर्माण के बाद ग्रामीणों को राहत मिलेगी। सांसद ने बताया कि बिन भेदभाव के क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।