Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsReview of Prime Minister Housing Scheme Projects in Ghaziabad Next Week

प्रधानमंत्री आवास योजना की अगले हफ्ते समीक्षा होगी

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा अगले हफ्ते होगी। अधिकारियों ने बैठक में निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की और आवंटियों को जल्द कब्जा देने की रणनीति बनाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 19 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री आवास योजना की अगले हफ्ते समीक्षा होगी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के चल रहे प्रोजेक्ट की अगले हफ्ते समीक्षा होगी। बुधवार को इसकी तैयारी में अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे। इस बैठक में इन्हें जल्द निर्मित करने की रणनीति बनाई जाएगी, ताकि आवंटियों को इन मकानों पर कब्जा दे सकें। जीडीए के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसमें सर्वप्रथम मधुबन बापूधाम में काम शुरू किया गया था। इसके बाद डासना, नूरनगर, निवाड़ी समेत कई जगह प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। इन प्रोजेक्ट में इमारत का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि अभी भी काफी काम बचा हुआ है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इन सभी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर अगले हफ्ते समीक्षा की जाएगी। ताकि इन सभी प्रोजेक्ट का निर्माण तय वक्त के भीतर किया जा सके। बता दें कि जीडीए मधुबन बापूधाम योजना में 856, डासना में 432, प्रताव विहार में 1200, नूरनगर में 480 और निवाड़ी में 528 प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें