Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादRetired IPS Officer Anil Katiyal Arrested Police Investigating Mobile Data for Corruption Cases

फर्जी आईपीएस के मोबाइल से डाटा जुटा रही पुलिस

गाजियाबाद में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अनिल कटियाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके मोबाइल से दलाली के चार मामलों की जानकारी जुटा रही है। मोबाइल क्लोनिंग के जरिए आरोपी के अतीत के कामों और अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 22 Nov 2024 07:37 PM
share Share

गाजियाबाद। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी बताकर रौब झाड़ने वाले अनिल कटियाल के मोबाइल से पुलिस डाटा जुटा रही। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के मोबाइल से हाल में की गई दलाली के चार मामले मिले हैं। अब मोबाइल की क्लोनिंग कर डाटा निकलवाया जा रहा। इसके बाद कई अहम साक्ष्य मिलने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल कटियाल पूर्व में किए गए काम और अधिकारियों के साथ् हुई चैट को डिलीट कर देता था। उसने किन मामलों में पैरवी की और किन अधिकारियों या कर्मचारियों के संपर्क में रहा, यह जानकारी जुटाने के लिए मोबाइल क्लोनिंग का रास्ता अपनाया जा रहा। इससे कई अहम साक्ष्य मिलने की संभावना है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि आरोपी की कॉल डिटेल, आईपीडीआर समेत अन्य जानकारी निकलवाई जा रही है, ताकि पता किया जा सके वह किस-किसके संपर्क में था और किस स्तर की बातचीत कर अधिकारियों को गुमराह कर रहा था। बता दें कि गुरुवार को पुलिस ने अनिल कटियाल के साथ विनोद कपूर को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों दुबई में बंद पिता-पुत्रों को भारत लाने के लिए पैरवी करने अधिकारियों के पास पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें