Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादResidents Struggle with Dark Park as Street Lights Fail to Work

समस्याःशक्ति खंड चार में पार्क स्ट्रीट लाइट खराब व गंदगी से लोगों को हो रही है परेशानी

इंदिरापुरम के शक्तिखंड चार के पार्क में स्ट्रीट लाइट खराब होने से सुबह-शाम अंधेरा छाया रहता है। लोगों ने शिकायत की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। गंदगी और अंधेरे के कारण लोग पार्क में आना कम कर रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 20 Oct 2024 06:46 PM
share Share

- स्ट्रीट लाइट खराब होने से सुबह शाम पार्क में छाया रहता है अंधेरा - शिकायत के बाद भी नहीं कर पाई गई है स्ट्रीट लाइट ठीक

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित शक्तिखंड चार के पार्क में स्ट्रीट लाइट खराब व गंदगी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। गंदगी के लोगों ने पार्क में घूमने आना कम कर दिया है। लोगों को आरोप है कि शाम ढलते ही पार्क में अंधेरा छाने लगता है। जीडीए में शिकायत के बाद भी स्ट्रीट को ठीक लाइट को ठीक व रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं है।

शक्तिखंड चार में गली नंबर आठ व नौ के पार्क में पिछले दो महीने से स्ट्रीट खराब है। पार्क में शाम ढलते ही पार्क अंधेरा में बदलने लगता है। कॉलोनी के पांच सौ घरों में निवास कर रहे दो हजार से अधिक लोग प्रभावित है। पार्क की स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इससे बुजुर्गों व बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि पार्क में सुबह-शाम टहलने और व्यायाम करने आने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। लोग अंधेरा और साफ-सफाई की कमी के चलते पार्क में आना कम कर रहे हैं। इससे उनके दिनचर्या और स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को टहलने में दिक्कत होती है। अंधेरे के कारण असामाजिक तत्वों की आवगन अधिक हो रहा है। पार्क के हर कोनें में कचरे के ढेर लगे हुए हैं। घास की कटाई नहीं होने से वो भी बहुत बढ़ रही है। इससे जहरीले कीड़े मकोड़े का भी खतरा बना रहा है। जीडीए में शिकायत के बाद भी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नही कराई गई है। अधिकारियों शिकायत करने पर जल्द ठीक करने का आश्वासान देकर टाल देते है। मगर अभी तक कोई काम नहीं कराया गया है। जीडीए के सहायतक अभियंता पीयूष सिंह का कहना है कि स्ट्रीट लाइट ठीक कराई जा रही है। जल्द पार्क की भी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें