आबादी के बीच मोबाइल टावर लगाने के विरोध में थाने पर प्रदर्शन
मोदीनगर की कावेरी एन्कलेव कॉलोनी में लोगों ने मोबाइल टावर के विरोध में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि टावर का निर्माण बिना अनुमति के हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यदि समस्या...
मोदीनगर। कावेरी एन्कलेव कॉलोनी में आबादी के बीच मकान की छत पर मोबाइल टावर लगाने के विरोध में लोगों ने सभासदों के साथ थाने पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। निर्माण कार्य न रुकने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कावेरी एन्कलेव कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि एक मकान की छत पर मोबाइल टावर का निर्माण किया जा रहा। इससे निकलने वाले रेडिएशन से गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ेगा। उनका कहना है कि टावर का निर्माण बिना अनुमति और एनओसी के किया जा रहा। सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने एसीपी के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया। मौके पर सभासद आदित्य कुमार, वेदप्रकाश, सुषमा, अंकुर, प्रवीण गुर्जर, प्रदीप शर्मा और सारिका सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।