Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsResidents Protest Against Encroachment in Indirapuram s Sports Complex Area

सड़क पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायत

इंदिरापुरम के न्याय खंड एक स्थित स्पोर्टस कांप्लेक्स रोड पर बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ निवासियों में रोष है। पांच सोसाइटियों के प्रतिनिधियों ने जोनल प्रभारी से मिलकर अवैध कब्जों को हटाने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 4 May 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायत

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित न्याय खंड एक के स्पोर्टस कांप्लेक्स रोड पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर लोगों में रोष है। इसको लेकर इलाके की पांच सोसाइटी सुपरटेक आइकन, गौर ग्रीन विस्ता, पत्रकार विहार, वीथ्रीएस इंद्रलोक और जीडीए जनता फ्लैट्स के निवासियों ने शिकायत की है। पांचों सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल वसुंधरा के जोनल प्रभारी सुनील राय से शनिवार को मिला और अतिक्रमण हटाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने शनि चौक से साईं चौक और गौर ग्रीन विस्ता तक सड़क के किनारे फैले अवैध कब्जों की शिकायत की। निवासियों ने आरोप लगाया है कि मोटर वर्कशॉप, कबाड़ और अन्य अवैध दुकानों के कारण न सिर्फ गंदगी और ट्रैफिक जाम बढ़ा है, बल्कि इलाके में अपराध और असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बढ़ रहा है।

इससे पहले प्रतिनिधियों ने एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव को भी आपराधिक घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज का प्रिंट सौंपकर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का निवारण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें