Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsResidents of Rajnagar Extension Urge Authorities to Address Traffic and Cleanliness Issues

सड़कों पर कूड़ा, गंदगी और अतिक्रमण से लोग परेशान

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के निवासी गंदगी, कूड़ा और अतिक्रमण से परेशान हैं। लोगों ने दीवाली के समय भी सड़कों पर गंदगी की शिकायत की है। फ्लैट ऑनर फेडरेशन ने सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 28 Oct 2024 09:33 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के निवासी गंदगी, कूड़ा और अतिक्रमण से परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि दीवाली के समय में भी सड़कों पर कूड़ा और गंदगी है। अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था बदहाल है। फ्लैट ऑनर फेडरेशन ऑफ गाजियाबाद ने संयुक्त पुलिस कमिश्नर से सुरक्षित यातायात की व्यवस्था करने की अपील की है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित आशियाना पाम कोर्ट, आशियाना चौराहा, आशियाना सोसायटी के सामने शिव मंदिर, वीवीआईपी एसेट्स, संस्कार किड्स के आसपास तथा अन्य सड़कों पर अतिक्रमण और गंदगी से लोग परेशान हैं। सड़कों पर टेंपो का जमावड़ा, ठेले और सड़क किनारे दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। शाम में गाड़ियां बेतरतीब ढंग से खड़ी रहती हैं, मगर कोई ट्रैफिक कर्मी इन पर कार्रवाई नहीं करता। इससे स्कूल की छुट्टी के समय और सुबह-शाम लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। फेडरेशन के राजनगर एक्सटेंशन इकाई के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने बताया कि अतिक्रमण के साथ सड़कों पर कूड़ा बिखरा रहता है, जिससे बदबू आती है। डिवाइडर पर लगाए गए पेड़-पौधे भी सूख रहे हैं। कई बार शिकायत भी की गई हैं, मगर इस पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

सुरक्षित यातायात के लिए संयुक्त पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

फ्लैट ऑनर्स फेडरेशन ऑफ गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन इकाई के अध्यक्ष राज कुमार त्यागी एवं महामंत्री कैप्टन गोपाल सिंह ने संयुक्त पत्र लिखकर सहायक पुलिस कमिश्नर सिहानी गेट से मुलाकात कर सुरक्षित यातायात की व्यवस्था करने की अपील की है। राजकुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। इस मौके पर शरद सिंघल, डॉ. नीतिका, मनोज, सत्यप्रकाश, अनुकृति मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें