सेवियर पार्क सोसाइटी में मेंटेनेंस एजेंसी बदलने की मांग
मोहन नगर स्थित सेवियर पार्क सोसाइटी में रहने वाले ने मेंटेनेंस एजेंसी बदलने की मांग की है, जेनरेटर और लिफ्ट के रखरखाव में अव्यवस्था का आरोप।
ट्रांस हिंडन। मोहन नगर स्थित सेवियर पार्क सोसाइटी की एओए ने बिल्डर से मेंटेनेंस एजेंसी बदलने की मांग की है। एओए की ओर से लिखे पत्र में रखरखाव में खामियों के अलावा जेनरेटर बदलने और लिफ्ट के बेहतर रखरखाव करने की मांग की है। सोसाइटी के 1150 फ्लैटों में करीब पांच हजार लोग रहते हैं। बीते दिनों जेनरेटर में खराबी के कारण करीब 18 घंटे तक बिजली गुल रही थी। जेनरेटर में खराबी के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। सोसाइटी में रहने वाले नीरज मिश्रा का कहना है कि जल्द से जल्द नया जेनरेटर लगाया जाए। मेंटेनेंस स्टाफ काफी लापरवाह है। पूर्व में कुछ दबंग स्टाफ ने कर्मचारियों से मारपीट भी की थी। जेनरेटर अक्सर खराब हो जाता है। जीतू पंडित का कहना है कि लिफ्ट भी कई बार फंस चुकी है। स्टाफ किसी भी समस्या पर गंभीरता नहीं दिखाता। इसीलिए अव्यवस्था बनी रहती है। लोगों ने कहा कि बिल्डर ने एजेंसी नहीं बदली तो जीडीए में शिकायत करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।