केडीपी ग्रांड सवाना के निवासी मुख्य अभियंता को देंगे ज्ञापन
गाजियाबाद। संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रांड सवाना सोसाइटी में स्थानीय निवासियों को एओए की ओर से ली गई अतिरिक्त राशि नहीं लौटाई जा रही...
- रेजीडेंट्स से की गई अतिरिक्त वसूली को लेकर विद्युत लोकपाल के आदेश का नहीं हो रहा पालन
- स्थानीय निवासियों ने विद्युत निगम पर लापरवाली बरतने का लगाया आरोप
गाजियाबाद। संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रांड सवाना सोसाइटी में स्थानीय निवासियों को एओए की ओर से ली गई अतिरिक्त राशि नहीं लौटाई जा रही है। इसको लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। विद्युत लोकपाल ने एओए को लोगों को उनका पैसा वापस लौटाने का आदेश दिया है। यह पूरी कार्यवाही विद्युत निगम को करनी है। पूरे मामले को लेकर सोसाइटी के निवासी सोमवार को मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपेंगे।
स्थानीय निवासी व मामले में शिकायतकर्ता धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में बिजली के फिक्स चार्ज में गड़बड़ी को लेकर उनकी ओर से विद्युत लोकपाल शिकायत दी गई थी। इसमें विद्युत लोकपाल की ओर से स्पष्ट आदेश दिए गए थे। एओए द्वारा स्थानीय निवासियों से लिए गए अतिरिक्त चार्ज को वापस लौटाना है, लेकिन करीब डेढ़ साल बाद भी मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसमें बिजली और मेंटीनेंस के मीटर अलग-अलग करने, हर सार बिजली भुगतान का ऑडिट कराने, घरेलू उपयोग के लिए मल्टीपल मीटर लगाने को कहा था। लोकपाल के आदेशों का पालन विद्युत निगम को कराना था। स्थानीय लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर एओए से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर सोमवार को वह मुख्य अभियंता को ज्ञापन देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।