बच्चों ने बिखेरे गणतंत्र दिवस के रंग
गणतंत्र दिवस के अवसर पर वसुंधरा सेक्टर-16 आरडब्लूए द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुरेंद्र भारद्वाज के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद पार्क में सुबह 11:30 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम...
ट्रांस हिंडन। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वसुंधरा सेक्टर-16 आरडब्लूए ने रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता कराई। अध्यक्ष सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद पार्क में सुबह 11:30 बजे से शुरू हुए आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। नन्हें हाथों से देशभक्ति, गणतंत्र दिवस और पर्यावरण को लेकर सुंदर चित्र बनाकर सभी को आकर्षित किया। संस्था गणतंत्र दिवस पर होने वाले समारोह में इन बच्चों को पुरस्कृत करेगी। आयोजन का उद्देश्य बच्चों को देश के बारे में जागृत करना है। एम जोसफ, अमित किशोर, धर्मेंद्र सिंह, रितु शर्मा, कविता गुप्ता, रश्मि भारद्वाज, ममता पाल व संध्या सक्सेना का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।