हर हफ्ते सेनेटाइजेशन की देनी होगी रिपोर्ट
गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी विभाग जुटे हैं। इसके लिए जीडीए अपनी कालोनियों में सेनेटाइजेशन कर रहा है। अब...
गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता
कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी विभाग जुटे हैं। इसके लिए जीडीए अपनी कालोनियों में सेनेटाइजेशन कर रहा है। अब इस सेनेटाइजेशन की रिपोर्ट हर हफ्ते तैयार होगी। ताकि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो सके। वहीं, प्राधिकरण की योजनाओं में बनाई कोविड हेल्प डेस्क पर कितने लोग संपर्क कर रहे हैं। इसका भी ब्यौरा रखा जाएगा।
जीडीए की आधा दर्जन से ज्यादा योजनाएं नगर निगम को स्थानांतरण नहीं हुई है। इसमें मुख्य रुप से इंदिरापुरम, स्वर्णजयंतीपुरम, मधुबन बापूधाम योजना, कोयल एंक्लेव, इंद्रप्रस्थ एंक्लेव, राजनगर एक्सटेंशन आदि योजनाएं हैं। इन योजनाओं में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं खुद प्राधिकरण करता है। कोविड संक्रमण बढ़ने के कारण अब प्राधिकरण की टीम ने इन योजनाओं में सेनेटाइजेशन और फागिंग अभियान चलाया हुआ है। अब इसकी रिपोर्ट भी तैयार होगी। जीडीए के अधिकारी बताते है कि इस रिपोर्ट में सेनेटाइजेशन व फागिंग करने की स्थान, समय और टीम प्रभारी का नाम दर्ज करना होगा। साथ ही जिस क्षेत्र में सेनेटाइजेशन या फागिंग की गई है। वहां की फोटो भी लगानी होगी। यह रिपोर्ट हर हफ्ते तैयार की जाएगी। इसमें लापरवाही करने वालों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि कालोनियों में कोविड हेल्प डेस्क बनाई गई है, जिनपर प्रतिदिन जितने लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया जाएगा। ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके। बताते हैं कि अभी प्रतिदिन 50 से ज्यादा लोगों को कोविड से बचाव की जानकारी दी जाती है। साथ ही उनकी शिकायत का भी निस्तारण किया जा रहा है। बता दें कि जीडीए ने कोविड के मानकों का पालन करने के लिए होर्डिंग, बैनर पोस्टर भी लगा रहा है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय बताते हैं कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण की टीमें लगी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।