Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादReligious Site Wall Demolition Sparks Protests in Modinagar

धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने पर लोगों का हंगामा

मोदीनगर के मंगल विहार कॉलोनी में धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने के चलते हंगामा हुआ। कॉलोनाइजर पर कार्रवाई की मांग की गई। एसडीएम ने जांच का आदेश दिया है और जमीन की पैमाइश के लिए लखनऊ से टीम बुलाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 25 Nov 2024 08:00 PM
share Share

मोदीनगर। मंगल विहार कॉलोनी में रास्ता बनाने के लिए धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ने को लेकर हंगामा हो गया। लोगों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच कराने का आदेश दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगल विहार कॉलोनी के पीछे दूसरी कॉलोनी भी काटी जा रही है। आरोप है कि कॉलोनाइजर मंगल विहार कॉलोनी से रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए रविवार देर रात कॉलोनी स्थित धार्मिक स्थल की दीवार तोड़ दी गई और मिट्टी डालकर रास्ता बनाने का प्रयास किया गया। इसकी सूचना कॉलोनी के लोगों को हुई तो वह एकत्र होकर मौके पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। सोमवार सुबह फिर से लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और दीवार ढहाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। हंगामा बढ़ने की सूचना पर पहुंची उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पार्क की है और वहां पर धार्मिक स्थल बना है। दीवार तोड़ने की भी जांच कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ से टीम बुलाकर जमीन की पैमाइश की जाएगी। जब तक जमीन की पैमाइश नहीं हो जाती है, तब तक मौके पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मौके पर निगरानी की जाए, ताकि किसी भी प्रकार का कोई निर्माण कार्य न किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें