Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादRegistration Camp for Traders in Ghaziabad Benefits of Business Accident Insurance

पंजीयन से योजनाओं का लाभ मिलेगा

गाजियाबाद में राज्य कर की संयुक्त आयुक्त सुजाता सिंह के निर्देश पर कविनगर मेन मार्केट में पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। व्यापारियों को पंजीयन के लाभों के बारे में जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 21 Nov 2024 08:05 PM
share Share

गाजियाबाद। राज्य कर की संयुक्त आयुक्त सुजाता सिंह के निर्देशन में गुरुवार को कविनगर मेन मार्केट में पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। पंजीयन शिविर में खंड-आठ गाजियाबाद के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को पंजीयन के लाभ की जानकारी दी गई तथा व्यापारियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। उपयुक्त रेनू सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से पंजीयन प्राप्त करने वाले व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जा रही है। पंजीकृत व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा में कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता है। फर्म के टर्नओवर के अनुसार रिटर्न भरने की सुविधा दी गई है। इस मौके पर सहायक आयुक्त अम्बर कुमार भास्कर, सूर्यप्रकाश, सुनील शर्मा, कविनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश गोयल, पुलकित जैन, मोंटी सलूजा, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें