कई फ्लैट बेचने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने का आरोप
ट्रांस हिंडन में एक रियल स्टेट कारोबारी ने कई फ्लैट दिलाने के नाम पर 5 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हुआ। हरविंदर सिंह ने डॉ. बी रामास्वामी और उनकी पत्नी को पैसे दिए, लेकिन रजिस्ट्री के समय दंपति ने...

ट्रांस हिंडन। हाउसिंग प्रोजेक्ट में कई फ्लैट दिलाने के नाम पर रियल स्टेट कारोबारी से पांच करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच प्रॉपर्टी व पैसों के लेनदेन का विवाद है। कौशांबी के वैशाली सेक्टर-3 में रहने वाले हरविंदर सिंह रियल एस्टेट कारोबारी हैं और बिल्डर के प्रोजेक्ट्स में फ्लैट लेकर बेचने का काम करते हैं। हरविंदर ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात डॉ. बी रामास्वामी और उनकी पत्नी शशिकला पुष्पा से हुई थी। दंपति ने वसुंधरा सेक्टर-16 स्थित एक प्रोजेक्ट में अपने कई फ्लैट बताए और फिर दोनों के बीच सौदा तय हो गया। आरोप है कि इस दौरान सौदा तय होने पर उन्होंने पांच करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया, लेकिन जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो दंपति ने बताया कि प्रोजेक्ट विकास जैन बंधुओं का है जिसे एनसीएलटी ने टेकओवर कर लिया गया। जल्द ही विकास जैन बंधु एनसीएलटी से फ्लैट मुक्त करवाकर उनके नाम रजिस्ट्री करवा देंगे। इसके बाद पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उन्हें तरह-तरह की धमकी देने लगे। शिकायत करने पर पुलिस में सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।