कृषि क्षेत्र हथियाना चाहती हैं बड़ी कंपनियां : राकेश टिकैत
मोदीनगर में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बड़ी कंपनियां कृषि क्षेत्र पर कब्जा करना चाहती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गन्ने का भुगतान जल्द नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।...

मोदीनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि बड़ी कंपनियां कृषि क्षेत्र को अपने कब्जे मेें लेना चाहती हैं। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। जल्द गन्ना भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। राकेश टिकैत बुधवार को कस्बा पतला में आयोजित किसान पंचायत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ बड़ी कंपनियों की नजर कृषि क्षेत्र पर है। केंद्र सरकार एक पॉलिसी लेकर आ रही है, जिससे दूध बाहर से आएगा। यदि दूध बाहर से आएगा तो देश के किसान की हालत खराब हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी शुगर सहित कई मिलों पर गन्ने का भुगतान बकाया है। यदि इन मिलों ने जल्द भुगतान नहीं किया तो भाकियू कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। पंचायत में शामिल होने से पहले राकेश टिकैत ने बाबा गंगाराम स्वामी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान ही समाधि पर मथा टेकने की बात कही थी,जो आज पूरी हो गई। राकेश टिकैत का राज चौपले और कस्बा निवाड़ी बस स्टैंड पर भााकियू के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। मौके पर बिजेंद्र सिंह, कुलदीप त्यागी, शुभम, शशांक, निशांत, रामअवतार, पप्पी और नेपाल सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।