एमएसपी को लेकर देश में फिर बड़ा आंदोलन होगा : राकेश टिकैत
(उत्तर प्रदेश के विशेष ध्यानार्थ) गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन
गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि एमएसपी को लेकर देश में एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा। वह गाजियाबाद में आयोजित महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना क्षेत्र में किसानों के करीब सात सौ संगठन हैं। इसमें कुछ सरकार के भी हैं। किसान संगठन ही जब गन्ना मूल्य पर आंदोलन नहीं कर रहे तो उन्हें वाजिब दाम कैसे मिलेगा। उन्होंने जयंत चौधरी का नाम लिए कहा कि जो लोग सत्ता में गए हैं, जनता उनका भी इलाज कर देगी। टिकैत ने आरोप लगाया कि स्किल इंडिया कार्यक्रम के लिए फंड नहीं है। प्रशिक्षण के पैसे तक नहीं दिए जा रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।