Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादRailway Signal Cable Theft Disrupts Freight Trains in Modinagar

सिग्नल केबिल चोरी होने से मालगाड़ियों का आवागमन प्रभावित

मोदीनगर में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से चोरों ने लाखों रुपये की सिग्नल केबिल चोरी कर ली। इससे 12 मालगाड़ियों का आवागमन घंटों तक बाधित रहा। रेलवे की टीम ने केबिल बिछाकर सिग्नल को फिर से शुरू किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 13 Nov 2024 07:39 PM
share Share

मोदीनगर। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (मालगाड़ियों के आवागमन के लिए अलग से बनाया गया रेलवे ट्रैक) से चोर लाखों रुपये कीमत के सिग्नल केबिल चोरी कर ले गए। इस कारण लगभग 12 मालगाड़ियों का आवागमन घंटों बाधित रहा। सूचना पाकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ऑफ इंडिया लिमिटेड की टीम मौके पर पहुंची और केबिल बिछाकर सिग्नल शुरू किया गया। मामले में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की तरफ से भोजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मालगाड़ियों के आवागमन के लिए देश में दो कॉरिडाेर बनाए गए हैं। जिनमें एक कॉरिडोर अमृतसर से मेरठ, मोदीनगर होते हुए खुर्जा जक्शन पहुंचता है। दूसरा कॉरिडोर भी खुर्जा पहुंचकर पश्चिम बंगाल जाने वाले रेलवे ट्रैक जुड़ जाता है। मोदीनगर तहसील से होकर गुजरने वाले कॉरिडोर से सिग्नल केबिल चोरी हुआ है। जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर मोहित कुमार शर्मा के अनुसार, रेलवे स्टेशन मास्टर न्यू पिलखुवा अनिल कुमार कुशवाहा की तरफ से सिग्नल विभाग एवं सुरक्षा विभाग को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक फेल हो गया है। सूचना पर उनके साथ टीम ने पहुंचकर जांच की तो पता चला कि भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव किल्होड़ा के निकट मैन लाइन से सेंसर के सिग्नल केबिल गायब है। चोरों ने लगभग 60 मीटर सेंसर सिग्नल केबिल चोरी किया है। जिसकी कीमत लाखों रुपये है। केबिल चोरी होने के कारण घंटों तक मालगाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें