मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-62 कट के पास हादसा रोकने के लिए रेलिंग बढ़ाई जाएगी
गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नोएडा सेक्टर-62 कट के पास हादसों को रोकने के लिए रेलिंग बढ़ाई जाएगी। अपर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा की बैठक में एनएचएआई को ब्लैक स्पॉट सुधारने के निर्देश दिए।...
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नोएडा सेक्टर-62 कट के पास हादसों को रोकने के लिए रेलिंग बढ़ाई जाएगी। बुधवार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई को ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रणविजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। चिन्हित अवशेष ब्लैक स्पॉट ज्यादातर एनएचएआई के हैं। इस पर भी चर्चा की गई। साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रेस्ट एरिया में व्यू कटर लगा दिया है। यहां पिछले दिनों कई हादसे हुए थे। मणीपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीज कॉलेज से सद्भावना कट तक, कौशिक ढाबा एवं टोल उद्योग कुंज पर सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों को पूरा कराने के निर्देश एनएचएआई अधिकारियों को दिए। मेरठ एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-62 के कट पर डिवाइडर के मध्य 200 मीटर दिल्ली तथा गाजियाबाद की तरफ रेलिंग बढ़ाने का भी निर्णय लिया ताकि दुर्घटना की संभावना कम हो सके। बैठक में एडीसीपी (यातायात) पीयूष सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रामराजा, एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित राजन राय आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।