रावली-सुराना मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग
मुरादनगर में राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति ने रावली-सुराना मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर नगर पालिका पर प्रदर्शन किया। समिति ने ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में...

मुरादनगर। रावली-सुराना मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति ने नगर पालिका पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। समिति के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी और किसान नेता सतेंद्र त्यागी के नेतृत्व में पदाधिकारी नगर पालिका पहुंचे और हंगामा किया। उनका कहना है कि रावली-सुराना मार्ग पर दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण है। इससे सड़क हादसे हो रहे। चार दिन पहले हादसे की वजह से विवाद हो गया था। उन्होंने ईओ डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में अतिक्रमण नहीं हटा तो पालिका का घेराव कर धरना दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी ने जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाने को कहा है। मौके पर सतेंद्र त्यागी, रिंकू त्यागी, योगेश त्यागी, भूषण त्यागी, रविंद्र शर्मा और गौरव त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।