कूड़ा डालना बंद न हुआ तो गोरखपुर तक पदयात्रा करेंगे
मुरादनगर में 16 गांवों के ग्रामीणों का कूड़ा डालने के खिलाफ क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे मुरादनगर से गोरखपुर तक की पदयात्रा...
मुरादनगर। गाजियाबाद शहर का कूड़ा पाइपलाइन मार्ग पर गांव भिक्कनपुर के पास डालने के विरोध में 16 गांवों के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान फैसला लिया गया कि मांग पूरी नहीं हुई तो मुरादनगर से गोरखपुर तक की पदयात्रा शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि पाइपलाइन मार्ग पर गांव भिक्कनपुर के पास गाजियाबाद शहर का कूड़ा डाला जा रहा। इससे वहां कूड़े का पहाड़ बन चुका है। इसको हटाने के लिए 16 गांवों के ग्रामीण गांव मकरेड़ा में छह दिन से क्रमिक अनशन कर रहे। बुधवार को आकाश प्रधान, रामकिशोर, सोनू चौधरी, आयुष चौधरी और दीपक चौधरी अनशन पर बैठे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख आजाद चौधरी ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। बुधवार दोपहर एक बजे धरनास्थल पर विका संघर्ष समिति के संचालक मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख आजाद चौधरी ने की।
बैठक में निर्णय लिया
दो घंटे चली बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जिला प्रशासन ने मांगें नहीं मानी तो 13 अक्तूबर से श्री सिद्वेश्वर महादेव कूटी मकरेड़ा से मुख्यमंत्री के दरबार गोरखपुर तक यात्रा की जाएगी। मुख्यमंत्री को एक लाख हस्ताक्षर युक्त 451 पेज का ज्ञापन सौंपेंगे। मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।