Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादProtests Continue Against Garbage Dumping in Muradnagar for 16 Days

कूड़े के विरोध में 16वें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का क्रमिक अनशन

मुरादनगर में पाइपलाइन मार्ग पर कचरा डंपिंग के खिलाफ ग्रामीणों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। लोग अंतिम सांस तक लड़ाई की प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। भिक्कनपुर गांव के पास 16 गांवों के लोग धरने पर बैठे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 18 Oct 2024 09:00 PM
share Share

मुरादनगर। पाइपलाइन मार्ग पर डंप हो रहे कचरे के विरोध में जारी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। धरनारत लोगों ने अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने को लेकर प्रतिबद्धता प्रकट की। नगर निगम द्वारा कचरा डंप करने के परिणास्वरूप भिक्कनपुर गांव बन रहे पहाड़ के विरोध क्षेत्र के 16 गांवों के लोग मकरेड़ा गांव में धरने पर बैठे हुए हैं। शुक्रवार को धरने के 16वें दिन भी लोगों ने क्रमिक अनशन किया। 16वें दिन तरुण खारी, अनमोल खारी, सोहित आर्य, गौरव खारी ने क्रमिक अनशन करते हुए अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद चौधरी ने अनशन पर बैठे लोगों का माला पहनाकर स्वागत किया। शाम के समय पांच बजे कृष्ण देव आर्य, बृजपाल सिंह निमेष, डा योगराज त्यागी ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। इस अवसर पर धरने के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष आजाद चौधरी ने कहा प्रशासन ने गांवों को कूड़ादान समझकर शहरों को कचरा यहां फेंकना शुरु कर दिया है, जिसके चलते गांवों की हवा, पानी और जमीन तीनों की प्रदूषित हो रहे हैं। यदि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है तो हमें हर हाल में कचरा डंप होने से रोकना होगा। इसके चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े, लेकिन डंपिंग बंद होने आंदोलन जारी रखा जाएगा।इस दौरान सीताराम शर्मा, एवं ओमवीर सिंह, ज्ञान चंद, कैलाश प्रजापति, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें