कूड़ा डालने के विरोध में मंगलवार को महिलाएं बैठी क्रमिक अनशन पर
मुरादनगर में ग्रामीणों का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। महिलाएँ कूड़े की समस्या के समाधान के लिए क्रमिक अनशन पर बैठीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का हल नहीं हुआ, तो वे आंदोलन में पूरी तरह शामिल...
मुरादनगर,संवाददाता।गाजियबाद शहर का कूड़ा पाइपलाइन मार्ग पर डालने के विरोध में ग्रामीणों का धरना मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरनास्थल पर पांच महिला क्रमिक अनशन पर बैठी। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कूडे़ की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह चुल्हा चौका छोड़कर पूरी तरह से आंदोलन में शामिल हो जाएगी। क्रमिक अनशन पर सीमा ,सुंदरी देवी,कमलेश,विमलेश ,कमला देवी,डॉ. प्रेरणा सोलंकी मंगलवार सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बैठी रही। ग्रामीणों ने महिलाओं का माला पहनाकर स्वागत किया। धरनास्थल पर भाकियू टिकैत की जिलाध्यक्ष ममता चौधरी पहुंची और अपना समर्थन दिया। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि कूड़ा डालना बंद नहीं किया गया तो वह भी आंदोलन में पूर्णरुप से सक्रिय हो जाएगी। इस मौके पर मनीषा खारी,राजेश,उमलेश ,गीता,मुनेश देवी,बबली,लता देवी,समंतरा सहित सैकड़ों महिला मौजूद रही।ाुनेश देवी, श्रीमति बबली,श्रीमति लता देवी,समन्तरा, आदि शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।