आरटीई दाखिले कराने की मांग को लेकर जीपीए और अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
गाजियाबाद में गरीब बच्चों के आरटीई तहत दाखिले नहीं होने पर जीपीए ने अभिभावकों के साथ बीएस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जीपीए ने बीएसए से आरटीई कानून का पालन करते हुए बच्चों के दाखिले कराने की मांग...
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। आठ महीने बाद भी गरीब बच्चों के आरटीई के तहत दाखिले नहीं होने पर जीपीए ने अभिभावकों के साथ मंगलवार को बीएस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जीपीए ने बीएसए से आरटीई कानून का पालन करते हुए बच्चों के दाखिले कराने की मांग की है। जीपीए सचिव अनिल सिंह और आरटीई प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया की आरटीई अधिनियम 2009 की धारा 12 (1)(ग )के अंतर्गत चयनित छात्रों का दाखिला कराना प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और बीएसए की जिम्मेदारी है। बावजूद इसके आधा सत्र बीत गया मगर 50 फीसदी बच्चों के दाखिाल नहीं हो सके हैं। स्कूल बहाने बना बनाकर अभिभावकों को वापस लौटा रहे हैं जबकि अभिभाव चक्कर लगा लगाकर परेशान हैं। बीएसए और जिला प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आरटीई अधिनियम के तहत कोई भी स्कूल आरटीई के तहत चयनित बच्चे को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं कर सकता। ऐसे में बीएसए से आरटीई कानून का पालन करते हुए सभी बच्चों के दाखिले कराने का अनुरोध किया है, ताकि उनकी शिक्षा शुरू हो सके। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, पवन शर्मा, नरेश कुमार, विकास मावी, राहुल कुमार, विपिन कुमार, नीलम कुमारी, राजन, प्रदीप, गोपाल, मीनू हनी, राजू सैफी, बबिता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।