Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsProtest by Suspended Principal Piyush Chauhan Over Non-Reinstatement Despite VC Orders

बहाली की मांग को लेकर निलंबित प्राचार्य ने धरना दिया

गाजियाबाद में निलंबित प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान ने कुलपति के आदेश के बावजूद बहाली न होने पर धरना दिया। धरना दोपहर में सचिव के आश्वासन पर खत्म हुआ। चौहान का आरोप है कि कार्यवाहक प्राचार्य संजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 23 Sep 2024 07:24 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। कुलपति के आदेश के बावजूद बहाली नहीं होने से नाराज निलंबित प्राचार्य प्रोफेसर पीयूष चौहान ने सोमवार को एमएमएच कॉलेज में धरना दिया। इस दौरान कई शिक्षक भी मौजूद रहे। सुबह नौ बजे से शुरू हुआ धरना दोपहर एक बजे कॉलेज समिति के सचिव के आश्वासन के बाद खत्म हुआ। सचिव ने बैठक तक इंतजार करने को कहा। पीयूष चौहान का आरोप है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति ने निलंबन को निरस्त कर बहाली के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर संजय सिंह कार्यभार नहीं सौंप रहे। वहीं, संजय सिंह का कहना है कि इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन समिति की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला है। कॉलेज समिति ने ही उन्हें कार्यवाहक प्राचार्य बनाया है। पीयूष चौहान के मुताबिक, दोपहर में कार्यालय अधीक्षक अवनींद्र सिंह को कॉलेज समिति के सचिव के पास भेजा गया तो बैठक तक इंतजार करने के लिए कहा। कॉलेज की प्रबंधन समिति के सचिव अभिनव कृष्णा ने बताया कि कुलपति के आदेश का अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए समिति की बैठक बुलाई गई है। जल्द तिथि तय कर फैसला लिया जाएगा।

14 अगस्त को कॉलेज समिति ने किया था निलंबित

गौरतलब है कि कॉलेज के सहायक लेखाकार अनुज उपध्याय पर हमला कराने के आरोप में 14 अगस्त को कॉलेज समिति ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उन पर वित्तीय अनियमितता के भी आरोप हैं, लेकिन प्रो. पीयूष चौहान ने निलंबन को नियमों के खिलाफ बताकर वीसी से इसकी शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेकर कुलपति ने बीते शुक्रवार एक पत्र जारी करते हुए उनके निलंबन को निरस्त कर दिया। साथ ही एक जांच कमेटी का भी गठन किया है, जो मामले की जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय को देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें