सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी
मुरादनगर में सफाई कर्मी चार दिन से धरने पर हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में सभासद पुत्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो सफाई व्यवस्था ठप कर देंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि सभासद पुत्र ने...
मुरादनगर। नगर पालिका परिषद परिसर में सफाई कर्मी कार्य बहिष्कार कर चार दिन से धरने पर है। सोमवार को उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ ने धरने को अपना समर्थन दिया। चेतावनी दी है कि यदि चौबीस घंटे में सभासद पुत्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सफाई व्यवस्था ठप कर दी जायेगी। स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन के शाखा अध्यक्ष जयकुमार त्यागी व महामंत्री पंकज मित्तल का कहना है कि नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला में सभासद पुत्र ने अपने साथियों के साथ जबरन घुसकर एक माह पूर्व नोडल अधिकारी व सफाई निरीक्षक अनिल शर्मा और केयर टेकर कंवरपाल सिंह के साथ गाली गलौच कर अभद्रता की। आरोप है कि एक माह बीतने के बाद भी सभासद पुत्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मोदीनगर एसडीएम के आश्वासन पर पूर्व में कर्मचारी धरना खत्म कर अपने काम पर लौट गये थे। दो दिन में कार्रवाई कराने का आश्वासन मिला था। कोई कार्रवाई न होने पर शुक्रवार से नगर पालिका परिषद परिसर में कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है। सोमवार को उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष राजकुमार बाल्मीकि , प्रभारी जितेंद्र बाल्मीकि, शाखा महामंत्री बिटटू बाल्मीकि ने धरने को समर्थन दिया, चेतावनी दी है कि यदि चौबीस घंटे में सभासद पुत्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मी सफाई व्यवस्था ठप कर हड़ताल पर चले जायेंगे। धरने में अध्यक्ष जयकुमार त्यागी, महामंत्री पंकज मित्तल, सुभाष शर्मा, विनोद त्यागी, प्रशांत, राजकुमार. प्रदीप कुमार, वसीम, रोहित, बिटू, दीपक, परमजीत,अनिरुद्ध, अस्वनी, कृष्ण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।