युवक को दूसरे का भूखंड बेचकर सवा नौ लाख ठगे
लोनी में प्रॉपर्टी डीलरों ने एक युवक से 9.20 लाख रुपये ठग लिए। युवक ने जब भूखंड पर कब्जा लेने की कोशिश की, तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। आरोपियों ने रकम लौटाने का फैसला किया, लेकिन एक डीलर ने पैसे...
लोनी। प्रॉपर्टी डीलरों ने एक युवक को दूसरे का भूखंड बेचकर 9.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित जब भूखंड पर कब्जा लेने पहुंचा तो उसे धोखाधड़ी का पता चला। उसने आरोपियों पर केस दर्ज करा दिया है। लोनी के पाबी निवासी गुलफाम ने बताया कि गांव के ही रिफाकत और यासीन ने निठोरा गांव में 100 वर्ग गज का भूखंड दिलाने के बहाने कुलदीप से मिलवाया। कुलदीप ने निठोरा के मनोज का भूखंड बताते हुए मनोज, मीर हसन, कपिल और विजय से मुलाकात कराई। सौदा तय होने पर उसने एक लाख रुपये बयाने के रूप में दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने पूरी रकम ले ली। जब पीड़ित भूखंड पर कब्जा लेने पहुंचा तो उसे दूसरा मनोज मिला। उसने बताया कि यह प्लाट उसी का है। इसके बाद पीड़ित ने पंचायत बुलाई। पंचायत ने रकम लौटाने का फैसला सुनाया। इसके बाद विजय और मनोज ने अपने हिस्से में आए पैसे वापस कर दिए, लेकिन दूसरे प्रॉपर्टी डीलर ने रकम देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि कुलदीप ने कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।