आईएएमआर कॉलेज में प्रधानाचार्य सम्मेलन में शिक्षा क्षेत्र में सुधार पर चर्चा हुई
गाजियाबाद के आईएएमआर कॉलेज में शुक्रवार को प्रधानाचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नई शिक्षा नीति और शिक्षा में एआई तकनीक पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पीयूष चंद्र राय ने नई शिक्षा नीति को...
- नई शिक्षा नीति एवं शिक्षा में एआई तकनीक विषय पर आधारित था सम्मेलन गाजियाबाद, संवाददाता। मेरठ रोड स्थित आईएएमआर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित प्रधानाचार्य सम्मेलन में नई शिक्षा नीति एवं शिक्षा में एआई तकनीक विषय पर गहनता से चर्चा की गई।इस दौरान सम्मेलन में उपस्थित मुख्य अतिथि ने नई शिक्षा नीति को प्रभावी बताया और कहा कि इससे सकारात्मक बदलाव आएगा।
आईएएमआर कॉलेज में प्रधानाचार्य सम्मेलन का विषय नई शिक्षा नीति एवं शिक्षा में एआई तकनीक पर आधारित था। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पिछड़ा समाज कल्याण अधिकारी पीयूष चंद्र राय मौजूद रहे। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति ने छात्रों के जीवन को सरल किया है। एनईपी में प्रत्येक विषय की महत्वता को समझ गया है। नई शिक्षा नीति शिक्षा को अधिक व्यावहारिक बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि आईएएमआर संस्थान नई शिक्षा नीति को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।आईएएमआर की चेयरपर्सन अंशु बंसल ने कहा कि बेहतर शिक्षा व्यस्था के लिए शिक्षक और छात्रों के बीच समन्वय बेहद आवश्यक है। एआई तकनीक से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। इस दौरान सम्मेलन में जिले भर के कई स्कूलों के प्राचार्य ने नई शिक्षा नीति के बारे में अपने विचारों और अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्राचार्य को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पीके वशिष्ठ, संजय बंसल, बिजेंद्र गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।