अगले साल नूरनगर के 480 भवन तैयार होंगे
गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए नूरनगर में 480 मकानों का निर्माण कार्य जारी है। अगले वर्ष ये मकान तैयार होंगे। प्रभारी मुख्य अभियंता ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और प्रगति का...
गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए नूरनगर में 480 मकान तैयार कर रहा है। अगले वर्ष यह मकान तैयार हो जाएंगे। इनके निर्माण कार्य का दीवाली से पहले प्रभारी मुख्य अभियंता ने निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता परखी और तय वक्त से पूर्व निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। शासन ने जीडीए को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद जीडीए राजनगर एक्सटेंशन के पास नूरनगर में 480 मकान बनाने का प्रोजेक्ट शुरू किया। इस प्रोजेक्ट में 10 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं, जिस पर करीब 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह प्रोजेक्ट 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। पिछले दिनों इस प्रोजेक्ट की प्रगति को देखने के लिए प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह ने अधिशासी अभियंता के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट में प्रयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री की जांच की। साथ ही प्रोजेक्ट की प्रगित भी देखी। उन्होंने कहा कि तय वक्त तक काम पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में छह ब्लॉक में करीब 288 भवनों का दिसंबर से पूर्व ही तैयार हो जाएंगे। जबकि चार ब्लॉक के भवनों का 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि इन सभी भवनों का आवंटन लाटरी ड्रा से आवेदकों को किया जा चुका हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।