Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPreparation for UP Board Pre-Board Exams Begins in Ghaziabad Schools

कहीं आज तो कई स्कूलों में कल से होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं

- स्कूलों ने की तैयारी, शिक्षकों ने तैयार किए प्रश्न पत्र गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 9 Jan 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on

- स्कूलों ने की तैयारी, शिक्षकों ने तैयार किए प्रश्न पत्र गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के कई स्कूलों में यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को लेकर स्कूलों ने अपनी तैयारी कर ली है। शिक्षक छात्रों को पुराने प्रश्नपत्र और बोर्ड के मॉडल पेपर से अभ्यास करा रहे हैं। साथ ही अलग से प्रश्न बैंक तैयार कर उनसे भी पढ़ाई कराई जा रही है, ताकि छात्रों के मन से परीक्षा का डर खत्म हो और परिणाम बेहतर रहे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए 11 जनवरी से 21 जनवरी तक की घोषणा की थी। उससे पहले प्री बोर्ड प्रैक्टिकल कराने के निर्देश दिए थे। नगर-निगम बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी की प्रधानाचार्या डॉ. अंतिम चौधरी ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही होंगी। इसके लिए शिक्षकों ने प्रश्न पत्र भी तैयार कर लिए हैं, मगर उनके यहां कुछ कार्यक्रम होने हैं। इसके चलते 10 जनवरी से ही प्री बोर्ड करा रहे हैं, जो 23 जनवरी को खत्म हो जाएंगे। वहीं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. विभा चौहान ने बताया कि पेपर की सभी तैयारी हो गई है। 11 जनवरी से ही पहली प्री बोर्ड परीक्षा होगी। छात्राओं को अलग-अलग समूहों में बांटकर अलग-अलग टॉपिक की तैयारी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के अभ्यास के लिए बहुत जरूरी हैं। इससे तैयारी भी बेहतर होगी और छात्रों के मन से परीक्षा का डर भी खत्म होगा। गौरतलब है कि जिले में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 53,392 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

एक फरवरी से होंगे बोर्ड प्रैक्टिकलः

बोर्ड के फाइनल प्रैक्टिकल एक फरवरी 2025 से होंगे और आठ फरवरी तक चलेंगे। इसके लिए बोर्ड ने नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इस बार प्रैक्टिकल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ होंगे। छात्रों की सेल्फी भी अपलोड करनी होगी। साथ ही इस बार परीक्षकों को प्रैक्टिकल के नंबर भी ऑनलाइन एप पर ही अपलोड करने होंगे। यह एप केंद्र के 200 मीटर दायरे के बाहर नहीं चलेगा। ऐसे में परीक्षक घर बैठ कर नंबर नहीं दे पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें