हरनंदीपुरम और मधुबन बापूधाम योजना को परवान चढ़ाने की तैयारी
हरनंदीपुरम और मधुबन बापूधाम योजना को परवान चढ़ाने की तैयारी गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नई टॉउनशिप
हरनंदीपुरम और मधुबन बापूधाम योजना को परवान चढ़ाने की तैयारी गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
नई टॉउनशिप हरनंदीपुरम और मधुबन बापूधाम योजना को परवान चढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए जीडीए सचिव और अपर सचिव को जिम्मेदारी दी गई है। ताकि यह दोनों योजना को गति दी जा सके।
जीडीए उपाध्यक्ष ने हरनंदीपुरम योजना के लिए सचिव राजेश कुमार सिंह और मधुबन बापूधाप आवासीय योजना के लिए अपर सचिव पीके सिंह को नोडल ऑफिसर बनाया है। अब इन दोनों अधिकारियों को इन दोनों योजनाओं का सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। जहां एक तरफ हरनंदीपुरम योजना अभी जमीन पर उतारी जा रही है। इसमें सभी काम को नए तरीके से किया जाना है। इस योजना को एक साल के भीतर लांच किए जाने का जीडीए वीसी ने लक्ष्य तय किया है। इस प्रोजेक्ट में किसानों से बातचीत करके जमीन हासिल किए जाने से लेकर शासन से मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत फंड हासिल किए जाने जैसे काम है। वहीं दूसरी तरफ से मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में विकास कार्य के साथ ही साथ किसानों के साथ मुआवजे को लेकर चल रहे विवाद को निस्तारित करवाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। साथ ही यहां पर अभी जीडीए के पास करीब 6 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।