Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPower Outages in Trans Hindon Residents Face Hours Without Electricity

कई इलाकों में पांच घंटे तक गुल रही बिजली

ट्रांस हिंडन के कई क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। इंदिरापुरम, वसुंधरा और तुलसी निकेतन में कई घंटे बिजली गुल रही। उपभोक्ताओं ने शटडाउन की पूर्व सूचना न मिलने का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 16 Jan 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में गुरुवार को तीन से पांच घंटे तक बिजली गुल रही। सबसे ज्यादा समस्या इंदिरापुरम, वसुंधरा व तुलसी निकेतन में हुई, जहां शटडाउन लेकर तार व खंभे बदले गए। वहीं ट्रिपिंग की समस्या से भी लोग परेशान हुए। वसुंधरा सेक्टर 16 में लाइन बदलने के चलते बिजली आपूर्ति नहीं हुई। करीब चार घंटे शटडाउन रहा। कई लोगों ने आरोप लगाया कि शटडाउन की पूर्व में सूचना नहीं दी थी। घंटों तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो फोन करने पर मेंटेनेंस कार्य की जानकारी मिली। वसुंधरा सेक्टर 11 में भी शाम को दो घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा तुलसी निकेतन में तड़के पांच बजे से ही लाइट गुल हो गई थी। सुबह आठ बजे बिजली आई, लेकिन फिर खंभे बदलने के लिए शटडाउन शुरू हो गया। यहां के कई खंभों में करंट आने से लोगों के लिए खतरा बना हुआ था। बीते दिनों करंट लगने से एक कुत्ते की भी मौत हो गई थी। इंदिरापुरम के अभयखंड इलाके में भी केबल बदलने के लिए तीन से चार घंटे तक बिजली गुल रही थी। इसके अलावा नीतिखंड तीन, शहीदनगर, वैशाली सेक्टर पांच में लोगों ने ट्रिपिंग की शिकायत की। लोगों का कहना है कि 24 घंटे में रोजाना आठ से 10 बार बिजली आती-जाती है। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल का कहना है कि अलग-अलग क्षेत्रों में मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए शटडाउन लिया जाता है। शटडाउन की पूर्व सूचना दो से तीन दिन पहले ही उपभोक्ताओं को भेज जाती है। जिन उपभोक्ताओं को शटडाउन की सूचना नहीं मिलती है, वह पंजीकृत मोबाइल नंबर चेक कर लें। यदि नंबर बंद हो चुका हो तो नया नंबर अपडेट करा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें