हर एक घंटे में दो से तीन बार बिजली ट्रिपिंग हो रही
गाजियाबाद में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बढ़ रही है। हर घंटे दो से तीन बार ट्रिपिंग हो रही है, जिससे लोगों के घरेलू उपकरणों के फुंकने का डर है। शासन ने गाजियाबाद को नो ट्रिपिंग जोन घोषित किया है, लेकिन...

गाजियाबाद। शहरी क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या लगातार बढ़ रही है। हर एक घंटे में दो से तीन बार ट्रिपिंग हो रही है। सोमवार को 25 से अधिक इलाकों में ट्रिपिंग और लो-वोल्टेज रही। इससे लोगों में घरेलू बिजली उपकरण फुंकने का डर है। शासन ने गाजियाबाद को नो ट्रिपिंग जोन घोषित किया है। इसके बावजूद लगातार ट्रिपिंग हो रही है। विद्युत विभाग के अधिकारी कोई सुधार नहीं कर पा रहे हैं। सोमवार को नवयुग मार्केट, गोविन्दपुरम, शास्त्रीनगर, कविनगर, लोहियानगर, विजयनगर, प्रताप विहार आदि जगह पर ट्रिपिंग की समस्या रही। हर एक घंटे में दो से तीन बार ट्रिपिंग रही।
कई अन्य इलाकों में लो-वोल्टेज की भी समस्या रही। नवयुग मार्केट में सोमवार दोपहर 3.18 मिनट पर बिजली चली गई। दोपहर 3.40 बजे बिजली आई। इसके थोड़ी देर बाद फिर बिजली चली गई। चार से पांच बजे के बीच तीन से पांच मिनट की ट्रिपिंग रही। शाम 5.30 बजे फिर बिजली चली गई। शाम 5.50 बजे बिजली आई। इसके बाद शाम 5.55 बजे कुछ देर के लिए फिर ट्रिपिंग रही। शाम 6.10 बजे बिजली चली गई। सात बजे तक भी बिजली नहीं आ सकी थी। इसी तरह अन्य इलाकों में भी ट्रिपिंग रही। नवयुग मार्केट निवासी कपिल गुप्ता और राकेश कुमार ने बताया ट्रिपिंग की समस्या से बिजली के घरेलू उपकरण फुंकने का डर रहता है। जोन-एक के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि लाइन में फाल्ट आने से दिक्कत आ जाती है। टीम भेजकर फाल्ट ठीक करने के बाद विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।