बिजली कटौतीःट्रांस हिंडन की कई इलाकों में चार से पांच घंटे बिजली कटौती
- वैशाली, वसुंधरा, शालीमार गार्डन व श्याम पार्क में नहीं आई बिजली - विद्युत
- वैशाली, वसुंधरा, शालीमार गार्डन व श्याम पार्क में नहीं आई बिजली - विद्युत निगम में शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है बिजली आपूर्ति
ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में रविवार रात चार से पांच घंटे की बिजली कटौती हुई। रात में बिजली नहीं आने से लोगों के स्वभाव पर प्रभाव पड़ा रहा है। वैशाली, वसुंधरा, शालीमार गार्डन व श्याम पार्क सहित कई इलाकों में चार से पांच घंटे की बिजली कटौती हुई। विद्युत निगम में शिकायत के बाद के भी बिजली नहीं हुई।
लोकल फॉल्ट के चलते कई इलाकों में बिजली रात में बिजली नहीं आई इससे हजारों लोगों की नींद खराब हुई। लोग का आरोप है कि कई बार विद्युत निगम में शिकायत के लिए फोन किया मगर अधिकरियों ने फोन नहीं उठाया। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। शालीमार गार्डन निवासी अमन मिश्र ने बताया है कि रात दस बजे बिजली जाने के बाद तड़के तीन बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। रात में बिजली नहीं आने से लोगों को दिनचर्या पर प्रभाव पड़ रहा है। सुबह जल्द नहीं उठने के कारण बच्चे स्कूल व बड़े दफ्तर जाने में दरी हो जाती है। वसुंधरा सेक्टर दो व पांच में रात नौ से रात एक बजे तक बिजली कटौती हुई। वैशाली सेक्टर पांच, शहीद नगर, गरिमा गार्डन, जवाहर पार्क, श्याम पार्क, लाजपत नगर, राजेंद्र नगर सेक्टर तीन में तीन से चार घंटे के बिजली कटौती हुई। सोमवार को सुबह से बिजली का आना जाना शुरु हो गया। राजेंद्र नगर सेक्टर पांच, डीएलएफ कॉलोनी, डीफेंस कॉलोनी में कई बिजली के कट लगे। हर एक दो घंटे तक बाद 30 से 40 मिनट के लिए बिजली काट ली गई। इससे लोगों लोगों समस्या हुई। वहीं जोन तीन के मुख्य अभियंता अजय ओझा का कहना है कि लोकल फॉल्ट के चलते एक दो इलाकों में बिजली कटौती हुई। रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है। जहां से भी फॉल्ट की शिकायत मिल रही है तुंरत फॉल्ट ठीक करके बिजली आपूर्ति की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।