Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPower Outage in Sanjay Nagar Ghaziabad Due to Broken Electric Pole

बिजली का खंभा टूटने से संजयनगर में विद्युत आपूर्ति बंद रही

गाजियाबाद के संजयनगर में एक बिजली का खंभा टूटने से तीन घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रही। लोगों ने परेशानियों का सामना किया, जबकि विद्युत निगम ने नया खंभा लगाकर सेवा बहाल की। क्षेत्र में अन्य स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 13 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद। संजयनगर में बिजली का खंभा टटूने से करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। विद्युत निगम ने नया खंभा लगाकर विद्युत आपूर्ति कराई। कई अन्य इलाकों में भी बिजली गायब रही। संयुक्त अस्पताल के पास संजयनगर में बिजली का खंभा सोमवार को टूटकर गिर गया। लोगों ने बताया कि खंभा जर्जर था। इसे बदलवाया नहीं जा रहा था। गनीमत यह रही कि खंभे के टूटने से हादसा नहीं हुआ। लेकिन लोगों ने तीन घंटे तक बिजली कटौती झेली। संयुक्त अस्पताल, संजयनगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती रही। कटौती के साथ लोगों ने पानी संकट भी झेला। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग की टीम ने नया खंभा लगाया। इसके बाद विद्युत आपूर्ति शुरू कराई। वहीं विजयनगर और नंदग्राम क्षेत्र में भी बिजली कटौती रही। लोगों ने बताया सुबह और रात में बिजली कटौती हो रही है। वहीं बिजनेस प्लान के तहत विभिन्न जगह कार्य कराए जा रहे हैं। इस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें