Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादPower Outage in Sahibabad Village Causes Hardship for Residents

साहिबाबाद गांव में पांच घंटे तक बिजली गुल, लोग परेशान

साहिबाबाद गांव में शनिवार को पांच घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद ट्रांस हिंडन में बिजली कटौती बढ़ रही है। 200 से अधिक घर प्रभावित हुए। विद्युत निगम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 21 Sep 2024 07:57 PM
share Share

ट्रांस हिडंन, संवाददाता। साहिबाबाद गांव में शनिवार को पांच घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं आने से रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए। विद्युत निगम में शिकायत के बाद बिजली आपूर्ति नहीं हुई। बारिश के बाद ट्रांस हिंडन में बिजली कटौती सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। साहिबाबाद गांव में सुबह दस बजे से शाम तीन बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। लोगों का आरोप है कि लोकल फॉल्ट के चलते गांव में कई कॉलोनी की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे गांव में 200 से अधिक घर प्रभावित हुए। इसके साथ वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, लाजपत नगर, कड़कड़ मॉडल साहित कई इलाकों में सुबह से बिजली का आना जाना शुरू हो गया। इससे लोगों को पानी किल्लत से जूझना पड़ा। वहीं वुसंधरा सेक्टर दो व पांच में वसुंधरा तीन घंटे तक बिजली कटौती हुई। वहीं जोन तीन के मुख्य अभियंता अजय ओझा का कहना है कि मौसम को देखते हुए मरम्मत कार्य करवाए जा रहे हैं जहां भी फॉल्ट की शिकायत आ रही है तुंरत टीम भेजकर फॉल्ट ठीक करके बिजली आपूर्ति की जा रही है।

-----

इन इलाकों में चला मरम्मत कार्य

विद्युत निगम की ओर से लगातार मरम्मत कार्य किया जा रहा है। शनिवार को कौशांबी और बृजविहार इलाके में मरम्मत कार्य चला। यहां बिजली के जर्जर तार और पोल को बदलने का काम किया गया। इसके चलते इलाकों में चार घंटे का शटडाउन रहा। सुबह दस बजे से काम चला और वहीं शाम तक रहा। लोगों का कहना है कि काफी समय से जर्जर तार और पोल को बदलने के लिए शिकायत कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें