ज्ञानखंड में पांच घंटे तक नहीं आई बिजली लोग परेशान
इंदिरापुरम के ज्ञानखंड में शुक्रवार को पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में तीन से चार घंटे की बिजली कटौती हुई और लोग पानी...
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित ज्ञानखंड में शुक्रवार को पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। बिना बिजली के लोगों के रोजमर्रा काम प्रभावित हुए। इंदिरापुरम, शहीद नगर, श्याम पार्क, वैशाली, वसुंधरा सहित कई इलाकों में लोकल फॉल्ट के चलते बिजली ट्रिपिंग और दो से तीन घंटे की बिजली आपूर्ति बाधित रही। ट्रांस हिंडन में बिजली कटौती की सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामन करना पड़ रहा है। मरम्मत कार्य के चलते सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ा। स्थानीय निवास सत्यम सिंह का कहना है कि बिना बिजली के लोग के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे है। सुबह के समय रोजाना एक से दो एक के लिए बिजली काट ली जाती है। वहीं इंदिरापुरम, शहीदनगर, श्याम पार्क, ब्रिज बिहार सहित कई इलाकों में तीन से चार घंटे की बिजली कटौती हुई। वुसंधरा सेक्टर चार, सेक्टर तीन, सेक्टर एक , वैशाली सेक्टर तीन, सेक्टर सात, डेल्टा कॉलोनी, विक्रम एंक्लेव, सहित कई इलाकों बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। लोगों का कहना है कि बार-बार बिजली जाने से दिनचर्या प्रभावित हो रही है। विद्युत निगम में शिकायत करते है। तो जल्द आपूर्ति का आश्वासन देकर टाल देते है। विद्युत निगम जोन तीन से मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल का कहना है कि कोहरे व ठंड बढ़ने से इसुलेटर में तकनीक दिक्कत के चलते फॉल्ट व ट्रिपिंग की समस्या बन रही है। जहां से फॉल्ट शिकायत मिलती है, तुरंत फॉल्ट ठीक करके निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।