समस्या: सुबह के समय नियमित बिजली कटौती से लोग परेशान
वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम और राजेंद्र नगर में रोजाना तीन से चार घंटे की बिजली कटौती हो रही है। सुबह के समय बिजली नहीं आने से लोगों को दिक्कत हो रही है। विद्युत निगम को शिकायत करने के बावजूद कोई राहत...
वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम व राजेंद्र नगर में रोजाना हो रही तीन से चार घंटे की बिजली कटौती ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में मंगलवार को तीन से चार घंटे की बिजली कटौती हुई। वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम व राजेंद्र नगर में बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह के समय बिजली नहीं आने से लोगों को काफी दिक्कत हुई।
विद्युत निगम में शिकायत के बाद भी बिजली कटौती से निजात नहीं मिल रही है। रोजाना सुबह के समय बिजली काट ली जाती है। इससे लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। वसुंधरा सेक्टर 16, वैशाली सेक्टर चार व दस, राजेंद्र नगर सेक्टर पांच, सेक्टर तीन में बिजली आपूर्ति बाधित रही। राजेंद्र नगर निवासी कुसुम गुप्ता ने बताया कि वह एक कामकाजी महिला हैं। उन्हें सुबह काम जल्दी करना होता है। सुबह बिजली नहीं आने से काम समय पर समाप्त नहीं हो पा रहा है। सुबह पांच बजे से नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। अभयखंड चार निवासी नीतू सिंह ने बताया कि रोजाना तीन से दस के बीच बिजली काट ली जाती है। सुबह तीन बजे से आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। अधिकारियों को फोन करने के बाद भी कोई राहत नहीं मिल रही है।
विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार का कहना है कि लोकल फॉल्ट के चलते कुछ इलाकों में बिजली कटौती की शिकायत मिल रही है। फॉल्ट ठीक करके बिजली आपूर्ति की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।