Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPower Cuts and Contaminated Water Issues Plague Ghaziabad Residents

शहर में कई इलाकों में बिजली कटौती से परेशानी झेली

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी शुरू होने से पहले शहर में बिजली कटौती होने लगी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 23 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
शहर में कई इलाकों में बिजली कटौती से परेशानी झेली

गाजियाबाद। गर्मी शुरू होने से पहले शहर में बिजली कटौती होने लगी है। शनिवार रात और रविवार को कई इलाकों में दो से तीन घंटे बिजली गुल रही। इस कारण लोगों ने परेशानी झेली।बिजली नहीं मिलने से पानी संकट भी रहा। विद्युत निगम निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सभी विद्युत उपकेंद्र पर अनुरक्षण कार्य करा रहा है।इसके तहत ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराई जा रही है। जर्जर लाइन बदली कराई जा रही है। इसके बावजूद बिजली कटौती की जा रही है। शंकर विहार, मानसरोवर पार्क, राज कंपाउड, संजय नगर, आकशनगर सहित कई इलाकों में दो से तीन घंटे की बिजली कटौती हुई। इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल सका।

मानसरोवर पार्क निवासी कमल सिंह ने बताया कि रात में करीब एक बजे बिजली गई और सुबह तीन बजे आई। शंकर विहार सुबह आठ से दस बजे तक बिजली गुल रही। वहीं ट्रिपिंग के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही। प्रताप विहार, लालकुआं, सिकरोड, विजय नगर और नंदग्राम आदि इलाकों में बिजली ट्रिपिंग हुई। अधिकारियों को शिकायत के बाद भी लोकल फाल्ट बढ़ते जा रहे है। लोगों का आरोप है कि अनुरक्षण कार्य पुरे करने के बाद भी ट्रिपिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रताप विहार, पंचशील कॉलोनी, पंचकूला कालोनी, नंदग्राम, संजय नगर, शास्त्री नगर, राज नगर सहित कई इलाकों में बिजली ट्रिपिंग रही।

विजयनगर में दूषित पानी से परेशानी

विजयनगर क्षेत्र में कई जगह दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। जर्जर पाइप लाइन से घरों में पानी जा रहा है। निगम विजयनगर क्षेत्र में पानी आपूर्ति कराता है। लोगों का कहना है कि पाइल लाइन जर्जर हो गई है। इस कारण घरों में दूषित पानी जा रहा है। पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। कैला भट्टा, लालटेन फैक्टरी, राहुल विहार आदि कॉलोनी जगह दूषित पानी जा रहा है। वहीं वार्ड-27 के पार्षद नरेश जाटव ने बताया कि उनके वार्ड भी कई जगह दूषित पानी आ रहा है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें