सोसाइटी का विद्युत कनेक्शन कटने से लिफ्ट बंद
ट्रांस हिंडन में विद्युत निगम ने एंड्रोमेडा प्लैनेट वन सोसाइटी का कॉमन कनेक्शन काट दिया। इससे लिफ्ट और लाइट बंद हो गई, जिससे लगभग एक हजार लोग प्रभावित हुए। सोसाइटी में 200 फ्लैट हैं और बिजली बिल का...
ट्रांस हिंडन। बिल भुगतान न करने पर विद्युत निगम ने बुधवार रात एंड्रोमेडा प्लैनेट वन सोसाइटी का कनेक्शन काट दिया। कॉमन कनेक्शन कटने से लिफ्ट व लाइट आदि बंद हो गई, जिससे सोसाइटी में रहने वाले करीब एक हजार लोग परेशान हैं। गुरुवार को कनेक्शन जोड़ने को लेकर गहमागहमी चलती रही, लेकिन देर शाम तक सोसाइटी में अंधेरा छाया था। सोसाइटी के करीब 200 फ्लैटों में लोग रहते हैं, जिन्हें मल्टीप्वॉइंट कनेक्शन से विद्युत आपूर्ति होती है। लिफ्ट व कॉमन एरिया के लिए अलग कनेक्शन लिया हुआ है। विकासकर्ता ने कुछ दिन पहले मेंटेनेंस न देने पर 70 फ्लैटों का डीजी कनेक्शन काट दिया था और अब विद्युत निगम ने करीब साढ़े चार लाख रुपये का बकाया भुगतान न होने पर कॉमन कनेक्शन काट दिया। सोसाइटी में नौवें तल तक फ्लैट हैं। लिफ्ट बंद होने के कारण सीढ़ियां चढ़ने में लोगों की सांस फूल रही है। विकासकर्ता शेषधर पांडेय का कहना है कि लोग मेंटेनेंस शुल्क नहीं दे रहे। ऐसे में बिल का भुगतान कैसे किया जाए। अधिशासी अभियंता आरके सिंह का कहना है कि कई बार नोटिस देने पर भी भुगतान नहीं किया गया, जिस कारण कनेक्शन काटा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।