एमए हिंदी, गणित, संस्कृत और दर्शनशास्त्र में आधी से अधिक सीटें खाली
गाजियाबाद में परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में तीन मेरिट के बाद भी 30 से 50 फीसदी सीटें रिक्त हैं। एमकॉम में 54 फीसदी सीटें खाली हैं, जहां 480 सीटों पर केवल 221 छात्रों ने दाखिला लिया है। कई...
- तीन मेरिट के बाद भी परास्नातक के विभिन्न विषयों में 30 से 50 फीसदी तक सीटें अब भी रिक्त - एमकॉम में 54 फीसदी सीटें रिक्त, 480 सीट पर केवल 221 दाखिले
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। तीन मेरिट में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में तकरीबन आधी सीटें खाली पड़ी हैं। खाली सीटों पर छात्र बढ़-चढ़कर आवेदन करते हैं, नतीजतन सीटों से कई गुना आवेदन आने से मेरिट हाई रहती है, मगर उम्मीद के मुताबिक छात्र दाखिला लेने नहीं पहुं रहे हैं। एमए हिंदी, संस्कृत, गणित तथा दर्शनशास्त्र ऐसे विषय हैं जिनमें 30 फीसदी सीटें भी नहीं भर पाई हैं।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में परास्नातक विषयों में 50 फीसदी तक सीटें खाली हैं। सबसे कम दाखिले एमएम हिंदी, गणित, दर्शनशास्त्र तथा संस्कृत में हुए हैं। एमए गणित की एमएमएच में 60 सीट हैं। इसमें सिर्फ तीन ही दाखिले हुए हैं। एमएमएच, वीएमएलजी, एमएम और शंभू दयाल में एमए हिंदी की कुल 240 सीटें हैं इन पर कुल 42 दाखिले हुए हैं। वहीं एमए संस्कृत की एमएमच, एलआर और एमएम कॉलेज में कुल 180 सीट पर सिर्फ 10 ही दाखिले हो सके हैं। इसके अलावा एमएम दर्शनशास्त्र विषय की एमएमएच में 60 सीटें हैं, जिन पर केवल चार ही छात्रों ने दाखिला लिया है। जबकि एमएम भूगोल, इतिहास, अंग्रेजी, एजुकेशन, गृह विज्ञान आदि विषयों में 30 से 50 फीसदी तक सीटें खाली हैं।
--
एमकॉम में भी 54 फीसदी सीटें रिक्तः
एमकॉम जैसे विषयों में 54 फीसदी तक सीटें अभी भी रिक्त हैं। जिले के सात कॉलेजों में एमकॉम की कुल 480 सीटें हैं। इन पर अब तक मात्र 221 दाखिले ही हो सके हैं। सबसे अधिक एमएमएच में एमकॉम की 120 सीट पर 100 दाखिले हुए हैं। इसके अलावा वीएमएलजी में 60 सीट पर 27, एमएम में 60 सीट पर 46, एलआर में 60 सीट पर 18, एचएलएम में 60 सीट पर 11, आरसीसीवी में 60 सीट पर 19 और रॉयल इंस्टिट्यूट में एक भी दाखिला नहीं हुआ है।
--
एलएलबी में केवल आज पंजीकरणः
कॉलेजों में बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी और एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण केवल 20 सितंबर है। ऐसे में छात्रों के पास केवल आज का मौका है। इसके बाद 21 सितंबर को पहली मेरिट जारी की जाएगी। अगर पहले से पंजीकृत छात्रों के पंजीकरण में कोई त्रुटि है तो वह भी हर हाल में आज संशोधन करा सकते हैं। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।