लोगों की सांस घोंट रहा सोसाइटी के पास तीन दिन से जल रहा कूड़ा
गाजियाबाद में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू हैं, लेकिन राजनगर एक्सटेंशन स्थित ब्रेव हार्ट सोसाइटी में पिछले तीन दिनों से कूड़े का जलना जारी है। स्थानीय निवासी धुएं से परेशान...
गाजियाबाद। बढ़ते प्रदूषण के चलते जिले में लागू ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू हैं, मगर यह पाबंदियां ब्रेव हार्ट सोसाइटी के पास पिछले तीन दिन से जल रहे कूड़े के धुंए के साथ उड़ रही हैं। हवा में जहर घोल रहे धुंए से लोगों को सांस लेना भारी पड़ रहा, मगर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ब्रेव हार्ट सोसाइटी के सामने खाली मैदान पर तीन दिन से कूड़ा जलाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि यहां जीडीए का वाहन तो कूड़ा डंप करता ही है उसके साथ आसपास रेहड़ी-पटरी वाले और फूड स्टॉल चलाने वाले भी यहीं कूड़ा डालते हैं। इससे कूड़े का बड़ा ढेर लगा रहता है। ब्रेव हार्ट सोसाइटी निवासी दीपांशु मित्तल ने बताया कि कूड़े में रोजाना आग लगाई जा रही है, जिससे लोगों को सांस लेना भी भारी पड़ गया है। कॉल करने पर तीन दिन से रोज अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग बुझाने आ रही है, मगर फिर से कोई अज्ञात शख्स कूड़े में आग लगा देता है। वहीं श्रेयांश ने बताया कि जलते कूड़े से रबड़ और प्लास्टिक जलने की गंदी बदबू आती है। इससे लोगों को सांस लेना भारी पड़ जाता है। मजबूरन लोग खिड़की-दरवाजे बंद करके रखते हैं। इससे बच्चे और बुजुर्गों और बीमारों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
स्थानीय निवासी श्रेयांश ने बताया कि जीडीए को शिकायत की है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभी तक यह भी नहीं पता की कूड़ा कौन जला रहा है। वहीं फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए के अध्यक्ष सचिन त्यागी का कहना है कि ग्रेप-4 के नियमों का पालन कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, मगर अधिकारी शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।