Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPollution Control Carpooling and Work from Home Initiatives in Ghaziabad

प्रदूषण कम करने को कार पूलिंग और वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोग

गाजियाबाद में लोग प्रदूषण कम करने के लिए कार पूलिंग कर रहे हैं और हफ्ते में दो-तीन दिन घर से काम कर रहे हैं। सोसाइटियों ने पानी का छिड़काव कर हवा में उड़ती धूल को कम करने का प्रयास किया है। लोग मास्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 20 Nov 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on

- ऑफिस जाने के लिए कार पूलिंग के साथ हफ्ते में दो-तीन दिन घर से ही कर रहे काम - पानी का छिड़काव कर प्रदूषण को कम करने में सहयोग दे रही सोसाइटियां

गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। प्रदूषण कम करने के लिए जिले के लोग एक तरफ जहां कार पूलिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ऑफिस जाने के बजाय घर से ही काम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। साथ ही एओए पदाधिकारी हवा में उड़ती धूल-मिट्टी को कम करने के लिए सोसाइटी स्तर पर पानी का छिड़काव करवा रहे हैं और दूसरों को भी इन छोटे-छोटे प्रयासों को अपनाने की अपील कर रहे हैं।

जिले के लोगों ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आने-जाने के लिए कार पूलिंग शुरू कर दी है, ताकि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सके। इंदिरापुरम निवासी विवेक ने बताया कि कार पूलिंग से जहां ईंधन की खपत कम होग रही है वहीं सड़कों पर ट्रेफिक कम होने में भी मदद मिलेगी। सिद्धार्थ विहार निवासी एनके नेगी ने बताया कि कुछ लोग पहले से ही कार पूलिंग के जरिए ऑफिस आते-जाते हैं, मगर अब प्रदूषण के चलते ज्यादातर लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। आदित्य मेगा सिटी सोसाइटी निवासी संदीप गुलाटी ने बताया कि सोसाइटी में गुड़गांव, नोएडा व दिल्ली जाने वाले 100 से अधिक लोग कार पूल करके ही ऑफिस आना-जाना कर रहे हैं। बता दें कि बड़ी संख्या में गाजियाबाद के निवासी दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव एवं फरीदाबाद आदि आसपास के शहरों में नौकरी करते हैं। ऐसे में एक ही शहर या स्थान पर नौकरी करने वाले लोग समूह बनाकर अपने दफ्तर आने-जाने के लिए एक ही गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं। राजनगर एक्सटेंशन, सिद्धार्थ विहार, क्रोसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली आदि में रहने वाले लोग कार पूलिंग व्यवस्था ही अपना रहे हैं।

--

पानी का छिड़काव और पेड़ों की धुलाई करवा रहीं सोसाइटियांः

प्रदूषण के रूप में हवा में घुल रहे जहर को कम करने के लिए जिले की सोसाइटियों ने पानी का छिड़काव कराने की पहल शुरू की है। सोसाइटी के आस-पास पानी के छिड़काव के साथ पेड़ों पर जमी धूल को भी हटा रहे हैं। इससे मिट्टी भी बैठ जाएगी और पेड़ों से पर्याप्त ऑक्सीजन भी मिलेगा। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन के अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि कई सोसाइटियां पहले से ही पानी का छिड़काव करवा रही हैं। अन्य सोसाइटियों से भी रोजाना पानी का छिड़काव करने का आह्वान किया गया है। बुधवार को भी राजनगर एक्सटेंशन, क्रोसिंग रिपब्लिक, मोहन नगर समेत ट्रांस हिंडन की कई सोसाइटियों के एओए तथा कॉलोनियों में आरडब्ल्यूए ने पानी का छिड़काव कराया।

--

ऑफिस के बजाय घर से काम कर रहे लोगः

प्रदूषण से बचने के लिए लोग इन दिनों वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दे रहे हैं। लोग हफ्ते में दो से तीन दिन घर से ही काम कर रहे हैं, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके। क्रोसिंग रिपब्लिक की पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी के एओए अध्यक्ष क्षितिज ने बताया कि प्रदूषित वातावरण में लोग घर से बाहर जाने से बच रहे हैं और ऑफिस के बजाए घर से ही काम कर रहे हैं। एनके नेगी ने बताया कि लोग वर्क फ्रॉम होम करने के साथ-साथ घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। घर पर खिड़की-दरवाजे बंद ही रखते हैं और गुनगुना पानी पीने जैसे उपाय भी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें