साप्ताहिक बाजार एक लेन पर लगाने की चेतावनी
इंदिरापुरम के न्यायखंड एक में साप्ताहिक बाजार को एक ही लेन में लगाने के लिए पुलिस ने चेतावनी दी है। विक्रेताओं की बढ़ती संख्या और सड़क पर भीड़भाड़ के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही थी। एसीपी...
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के न्यायखंड एक में लगने वाले साप्ताहिक बाजार एक ही लेन पर लगाने के लिए पुलिस ने अंतिम चेतावनी दी है। सप्ताह में बुधवार और शनिवार को यह बाजार करीब एक किमी के दायरे में सड़क के दोनों तरफ की लेन पर लगाया जा रहा है, जिससे यहां रहने वाले लोग परेशान थे। लोगों की शिकायत पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने दूसरी लेन खाली रखने का आदेश दिया है। न्यायखंड एक में शनि चौक से एक तरफ विधायक कॉलोनी तक, दूसरी तरफ चामुंडा मंदिर तक और तीसरी तरफ जनता फ्लैट तक करीब एक किमी के दायरे में बुधवार और शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगाया जाता है। पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि पिछले कुछ समय से अचानक विक्रेताओं की संख्या बढ़ गई और सड़क के दोनों ओर की लेन पर बाजार फैल गया। लोग अपने ही घर जाने के लिए परेशान रहते हैं। भीड़भाड़ के कारण चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। एसीपी इंदिरापुरम ने बताया कि एसएचओ इंदिरापुरम को निर्देश दिया है कि अगले बाजार के दिन वह टीम के साथ मौके पर रहें और बाजार एक ही लेन पर लगाया जाए। शनिवार के बाजार में पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि दूसरी ओर बाजार लगाने वालों का सामान जब्त कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।