Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादPolice Uncover Naresh Kumar Murder Case Linked to Bike Theft in Modinagar

बाइक चोरी का आरोप लगाने और गाली देने पर की थी युवक की हत्या

मोदीनगर में 31 अगस्त को नरेश कुमार की हत्या का खुलासा हुआ। बाइक चोरी के आरोप में तीन युवकों ने ईंट से वार कर उसकी जान ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 10 Sep 2024 01:35 PM
share Share

मोदीनगर। हापुड़ मार्ग पर दस दिन पूर्व हुए नरेश कुमार हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। बाइक चोरी का आरोप लगाने और गाली-गलौज करने पर तीन युवकों ने ईंट से वार कर नरेश की हत्या की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के आधार कार्ड की कॉपी शव के पास मिली थी। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर गांव पट्टी स्थित ज्ञानस्थल स्कूल से 300 मीटर अंदर 31 अगस्त को युवक का शव मिला था। युवक की शिनाख्त गांव विद्यापुर निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई। मामले में मृतक के भाई अजय ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि मामले में मोहित, अमर और रोहित निवासी गांव पट्टी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 27 अगस्त को वह बाइक पर घूम रहे थे। गांव खंजरपुर के पास पहुंचे तो अमर के पास विजय का फोन आया। विजय ने कहा कि भटजन मार्ग पर बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है। विजय को पेट्रोल पंप पर छोड़कर तीनों मोदीनगर जाने लगे। जब वह ज्ञानस्थल स्कूल के पास पहुंचे तो एक बाइक खड़ी थी।

आरोपियों ने बताया कि जब हम बाइक के पास पहुंचे तो एक युवक आया और गाली देने लगा। उसने कहा कि बाइक चोरी करने आए हो। काफी समझाने के बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया और गाली देने लगा। इस पर अमर ने हाथ और रोहित ने पैर पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद मोहित ने ईंट से चेहरे पर वार किए। इस कारण उसकी मौत हो गई। शव को खेत और बाइक गड्डे में फेंक दिया। फिर तीनों मेरठ चले गए।

वोटर आईडी कार्ड से पुलिस कातिलों तक पहुंची

घटनास्थल से गांव पट्टी निवासी सतेंद्र की वोटर आईडी की फोटो कॉपी मिली थी। पुलिस जांच के लिए गांव पट्टी पहुंची तो घर पर सतेंद्र और उसका पुत्र मोहित लापता था। इसके बाद पुलिस का शक पक्का हो गया। पुलिस ने मोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली है। मृतक नरेश कुमार के पास से जो बाइक बरामद हुई वह नोएडा से चोरी की गई थी। पुलिस ने बताया कि नरेश कुमार नोएडा से बाइक चोरी कर घर आया। इसके बाद बाइक को ठिकाने लगाने के लिए बहन के पास हापुड़ जाने के लिए निकल गया। रास्ते में वह ट्यूबवेल पर रुक गया और शराब पीने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें