Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादPolice Struggles to Solve 12 Lakh Rupee Heist in Indirapuram

कारोबारी से 12 लाख की लूटने वालों का नहीं मिला सुराग

इंदिरापुरम में एक किराना कारोबारी से 12 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। तीन महीने बाद भी लुटेरे फरार हैं। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 13 Nov 2024 09:02 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में किराना कारोबारी से 12 लाख रुपये की लूट में पुलिस को अभी तक ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। साढ़े तीन माह बाद भी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। गाजियाबाद से हापुड़ व बुलंदशहर के साथ अलीगढ़ तक पुलिस टीमों ने डेरा डालकर कई दिन छानबीन की, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। छिजारसी अंडरपास में 27 अगस्त को रात साढ़े 10 बजे विजय नगर के अभिषेक अग्रवाल की कार का शीशा तोड़कर चार बदमाशों ने 12 लाख रुपये रखा बैग लूट लिया था। बदमाशों ने उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर वारदात की थी। पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद बदमाश एनएच-नौ से होते हुए हापुड़ पहुंचे और यहां से बुलंदशहर चले गए। बुलंदशहर और अलीगढ़ के बॉर्डर पर भी बदमाश देखे गए थे। फुटेज से भी इसकी पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पुलिस की कई टीमों को भेजा गया। फुटेज के आधार पर तैयार किए गए पोस्टर भी चिपकाए गए थे, लेकिन अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया है। लूट के दौरान बदमाशों के पास मोबाइल फोन नहीं था। इसीलिए सर्विलांस के जरिये मदद नहीं मिल पा रही है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मैनुअल इनपुट से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। पहचान कर इनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें