Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsPolice Struggle to Solve 12 Lakh Heist in Indirapuram No Leads Yet

किराना व्यापारी से 12 लाख की लूट में पुलिस के हाथ खाली

इंदिरापुरम में एक किराना व्यापारी से 12 लाख रुपये की लूट हुई थी, जिसमें पुलिस को चार महीने बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है। बदमाशों ने बाइक से व्यापारी की कार रोकी और तमंचे के बल पर बैग लूट लिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादMon, 16 Dec 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में किराना व्यापारी से हुई 12 लाख की लूट में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। करीब चार माह की छानबीन के बाद भी पुलिस बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है। इस कारण परिजनों में काफी निराशा है। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में छिजारसी अंडरपास में बाइक सवार चार बदमाशों ने विजय नगर निवासी अभिषेक अग्रवाल से 12 लाख की नकदी भरा बैग लूट लिया था। बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी कार रुकवाई और तमंचे दिखाकर कार का दरवाजा खुलवाया। कार की अगली सीट पर रखा नकदी से भरा बैग लेकर बदमाश हापुड़ की ओर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से रूट ट्रेस किया तो गाजियाबाद से हापुड़ होते हुए बदमाश बुलंदशहर जाते दिखे थे। बुलंदशहर और अलीगढ़ के बॉर्डर तक बदमाशों के जाने की फुटेज मिली थी। इसके आधार पर पुलिस बदमाशों के फोटो तैयार करा आसपास के इलाकों में कई दिन तक छानबीन की। मगर बदमाशों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि तीन टीम वारदात में छानबीन कर रही हैं। कुछ सुराग मिले थे, लेकिन उनसे मदद नहीं मिल सकी। बदमाशों के पास मोबाइल फोन नहीं था, जिस कारण सर्विलांस से भी कोई सहायता नहीं मिल पाई है। मैनुअल इनपुट से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें